सम्मान समारोह - भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद , नई दिल्ली
-----------------------------------------------------------
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ,भारत सरकार और सर्वभाषा समन्वय समिति , नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में परिषद के सभागार , नई दिल्ली में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पद्म विभूषण डा. कर्ण सिंह द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार श्री राज कुमार सचान होरी " मूर्धन्य साहित्यकार " के रूप में सम्मानित । खचाखच भरे सभागार में राजधानी के साहित्यकार , पत्रकार और बुद्धिजीवी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि थे सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्म भूषण डा बिन्देश्वरी पाठक । संचालन परिषद की सचिव सुनीता शर्मा ने किया । आयोजन दिनांक 4 जुलाई 2013 सायं 6से 8 बजे ।
Sent from my iPad
No comments:
Post a Comment