| |||||||||||||||||||||||||
![]() Sunday, December 04, 2016Coinbase Referral Program Make Money With CoinbaseHere is Coinbase Referral Program Guide :- What is coinbase ? Coinbase is digital currency exchange company based in USA which exchanges of bitcoin, Ethereum and other digital assets in more than 32 countries.Future of cryptocurrency will never go in dark its always bright. Two main products of couinbase are :- Global Digital Asset Exchange (GDAX) for trading a variety of digital assets on its professional asset trading platform, and a user-facing retail exchange of bitcoin and Ether for fiat currency. How much It pays per referral ? Coinbase provide you $10 bonus to you and your friend who joins coinbase referral program. when you sign up & purchase 100 USD of BTC or more. Coinbase has advanced security feature like two factor login on mobile and email . Very much secure account will get on coinbase.It shows live price chart for bitcoin and Ethereum.You can check here . Why we should join coinbase referral program ? It is trusted and old company which pays to affiliates genuinly . and can make unlimited money with Coinbase. a lot of people are making money with bitcoin mining, Bitcoin trading, Bitcoin affiliates and Bitcoin games etc. Why you are not doing and start making money with coin Base. Wednesday, November 30, 2016Friday, November 18, 2016Bing Advert Coupons Worth 200 USDWe are offering Bing Advert Coupons Worth 200 USD For new ad accounts of Bing.
It works worldwide in new ad accounts. You can save $200 by using this coupons.
Price of Each coupon is 18$ only. Contact me Skype id speakmeme Email ceo@speakmeme.com Call +91-8586875020 Read more about Bing Coupon Here . Friday, September 30, 2016Sunday, September 04, 2016Monday, August 15, 2016Adwords Voucher - Adwords-Coupon- Adwords.voucher - Adwordsvoucher.html - Adwords_voucher India USA Are you running your ads on Google ? Do you want to save money in Adwords Ads ? Do you want a lot of business in less spending ? If yes then do not worry we have Google Adwords Coupon For India. In this offer you need to spend only 500 INR to get free ad credit worth 2000 INR. Google Adwords is really best option to get instant business or services. Start your ads today and get a lot of business. google adwords coupon You will directly save 2000 INR each time you use coupon . Suppose you use 10 coupons in a month then you can save 20000 INR and in one year you can save 12*20000=240000 INR . I think this is not a small amount to save in a year. Saving money means earning money. We have Adwords coupon for US Billing account also in that you need to spend $25 to get $100 credit. So do not wait more buy your voucher now and start saving money today. Coupon price is 250 INR each . I can reduce more it if you buy these coupons in bulk quantity. Some of the features of this coupons are below :- This Only One Google Adwords Coupon work per account . You can use in new ad accounts or less than 30 days old accounts. Expiry of Coupon is December 2016. You need to spend 500 Rupees to get this extra credit worth 2000 Rupees. After redeeming coupon you can use this credit any time. There is no risk in using these coupons. You will get coupon instantly after spending 500 INR. This offer is still existing and 100% working in Indian billing adwords accounts. We also do PPC for customers on Google Adwords , if you need let me know . Connect me at skype id speakmeme or call me +91-8586875020 Email ceo@speakmeme.com or visit http://speakmeme.com
Tuesday, June 14, 2016Bing $100 Coupon For New AdvertisersChoicedelhi.in is a offering PPC services since 2012. And it is also providing Bing $100 Coupon For New Advertisers Code for Bing ad accounts. bing ads Bing Advertising Coupon Code at Choicedelhi.in Choicedelhi.in is offering Bing 100$ Coupon For New Bing Ads Accounts.You can redeem one coupon per account.
We also provides Google Adwords Coupon For India. For buying this Bing Ads Coupon Code You can contact us at ceo@speakmeme.com or call at +91-8586875020 Skype id speakmeme Start Saving money today. 100% refund in case coupon does not work. Sunday, June 12, 2016Thursday, June 09, 2016Monday, June 06, 2016Fwd: Results of HLS INTER COLLEGE 2016 BOARDUse in web site in both Sent from my iPad Begin forwarded message:
--------------------------- ------------------------- ------------------- ----------------------------- ----------------------------- -------------------------- ---------------------------- Rajkumar Sachan Hori Chairman HLS INTER COLLEGE ,DEWAMANPUR ,KANPUR
Friday, May 13, 2016Thursday, May 12, 2016Hori KAHINहोरी कहिन ---------- १-- राजनीति के व्यूह में , फँसा राष्ट्र अभिमन्यु । नेता दुर्योधन सदृश , करें अनीति जघन्य ।। करें अनीति जघन्य , महाभारत रचते हैं । युद्धों में बस काग,गिद्ध ,निशिचर बचते हैं।। होरी अब तो बन्द करो , ओछा अनीति । नहीं, ग़ुलामी आ जाये , इस राजनीति ।। ००००००००००००००००००००००००००० २-- एकत्रित होने लगे , कालोनी के चोर । आपस में मिल बाँट कर, खायें करते शोर ।। खायें करते शोर , सभी मौसेरे भाई । ख़ुश हैं मोटी मोटी पा , घनघोर कमाई ।। साहूकार अकेले होकर, दिखते हैं असहाय । चोर तिजोरी लूट कर ,गये सभी कुछ खाय।। ०००००००००००००००००००००००००००००००० ३-- उत भी जंगल राज है , इत भी जंगल राज । होरी दिन कैसे कहो , जनता देखे आज ।। जनता देखे आज , दुशासन सीना जोरी । टूट गई है आज , सुशासन वाली डोरी ।। ख़ुश हैं चारों ओर ,भेड़िये ,चीते आज । होरी फैला देश में , देखो जंगल राज ।। ००००००००००००००००००००००००००००० राज कुमार सचान होरी Sent from my iPad Sunday, May 08, 2016Monday, May 02, 2016Hori Kahinहोरी कहिन ---------- १-- होरी लघु तो थामिये , बड़े न दीजै डार । वहाँ करेगी क्या सुई, जहाँ काम तलवार ।। जहाँ काम तलवार , वहाँ नाकाम सुई हों । किन युद्धों में सुइयाँ ,लडने कहो गई हों ।। लघु के साथ बड़ों से नाता ,बहुत ज़रूरी । तभी मिलेगी तुम्हें सफलता ,भाई होरी ।। ००००००००००००००००००००००००००००० २-- दिल्ली में तुग़लक़ हुये,दिल्ली का सौभाग्य । बाक़ी क्षेत्र दुखी हुये , रोते हैं दुर्भाग्य ।। रोते हैं दुर्भाग्य, मनायें , आयें तुग़लक़ । ख़ुश ख़ुश हैं पंजाब क्षेत्र के ,सारे उजबक ।। मफ़लर राजा ख़ुश ही रहते,भले उड़ाओ खिल्ली । होरी इसको कहते हैं , दिल वालों की दिल्ली ।। ०००००००००००००००००००००००००००००० ३-- कारों की बिक्री बढ़ी ,आड इवेन के फेर । दिल्ली सारी पट गई , विज्ञापन के ढेर ।। विज्ञापन के ढेर , 'आप' के द्वारे द्वारे । दिल्ली वाले फिरते हैं बस , मारे मारे ।। वायु प्रदूषण , विज्ञापन का ,बढ़ा प्रदूषण । होरी दिल्ली वालों का तो , अब भी शोषण ।। -----------_----------------------- राजकुमार सचान होरी Sent from my iPad Saturday, April 23, 2016होरी कहिन २४/४/१६होरी कहिन ०००००००००० १-- देखो उत्तराखंड में , उलझे बड़े सवाल । नेता खड़े पहाड़ में , करते बड़े बवाल ।। करते बड़े बवाल , बाल की खाल निकालें। मित्र शत्रु सब इक दूजे को,गलबहिंयां डालें।। पत्रकार क्या लिख सकता है,इससे बढ़िया लेख। राजनीति का खेल घिनौना ,चल पहाड़ पर देख ।। ००००००००००००००००००००००००००००००००० २-- साम्प्रदायिक हो गया , हिन्दू कहना आज । यही देन है देश को , कांग्रेस के राज ।। कांग्रेस के राज , हिन्दुओं की अनदेखी । धर्मनिरपेक्ष मारते , लेकिन पूरी शेखी ।। सभी रहें मिल बाँट कर,बढे देश का काज । अपने अपने धर्म संग ,करो देश पर नाज ।। ०००००००००००००००००००००००००००० ३-- चाहे जितना भी करे , तुष्टीकरण समाज । होरी स्थायी नहीं , इससे बनते काज ।। इससे बनते काज , सदा बस थोथे होते । तुष्टीकरण बीज ,सदा नाहक हम बोते ।। आज ज़रूरत हम सबका रखें मात्र बस ख़्याल । होरी तुष्टीकरण नीति तो ,अपने आप बवाल ।। ०००००००००००००००००००००००००००००० ४-- आओ बनें करोड़पति , मेरे मित्र किसान । मत्स्य ,वृक्ष,पशु,कैश की, खेती करें सचान।। खेती करें सचान , टीक के बाग़ लगायें । यूकीलिप्टस मेड ,खेत में, कहीं लगायें ।। पशुपालन,मछलीपालन की करिये शुरुआत। मिटे ग़रीबी ,बढे अमीरी ,बन जायेगी बात ।। ०००००००००००००००००००००००००००००००० ५-- आरक्षण के जन्म का , जाति बनी आधार । अगर जाति मिट जाय तो, आरक्षण बेकार ।। आरक्षण बेकार,व्यर्थ हो जाति अगर मिट जाये। भारत तब एकता सूत्र में,रातदिवस बँध जाये ।। हम करें बहुमुखी उन्नति,मिल मिल कर इस भाँति। होरी पहले आवश्यक है, आओ मेंटें जाति ।। ०००००००००००००००००००००००००००००००००००० राजकुमार सचान होरी Sent from my iPad Friday, April 22, 2016Wednesday, April 20, 2016HORI KAHIN21/4/16होरी कहिन --------- १-- घर घर टीवी सीरियल ,खड़ी करें दीवार । घर वालों से है नहीं , बस इनसे ही प्यार ।। बस इनसे ही प्यार , कहानी कैसी कैसी ? घर घर यही सीरियल करते, ऐसी तैसी ।। आदर ,स्नेह ,प्यार घर के ,सब गये बिखर। होरी इन्हीं सीरियल से ,पीड़ित घर घर ।। ०००००००००००००००००००००००००००००० २-- हिन्दू होना नर्क है , पाक बांग्लादेश । अल्पसंख्यकों के लिये ,कैसा है संदेश।। कैसा है संदेश ,कहो भारत क्या करता ? अल्पसंख्यकों हेतु चुप ,क्यों भारत रहता ।। भारत पाक वार्ता में ,यह बिन्दु उठाओ । अल्पसंख्यकों हेतु,अरे कुछ सबक़ सिखाओ।। ००००००००००००००००००००००००००००० राजकुमार सचान होरी Sent from my iPad Tuesday, April 19, 2016Sunday, April 17, 2016Hori KAHINहोरी कहिन ०००००००००० १-- जभी सीय ने था किया ,लक्ष्मण रेखा पार । राम राज रोया बहुत, दशकन्धर के द्वार ।। दशकन्धर के द्वार ,हुआ था युद्ध भयानक । राम - दशानन युद्ध ,याद है अभी कथानक ।। लक्ष्मण रेखा पार न करिये , आप कभी । होरी निश्चित युद्ध पार हम , करें जभी ।। ००००००००००००००००००००००००००००००००० २-- अच्छा है डूबें मरें , सरिता में मँझधार । क्या जीना बैठे हुये , यूँ ही इस उस पार ।। यूँ ही इस उस पार , बैठ कर मक्खी मारें । रोज क़ीमती समय ,व्यर्थ में यूँ ही टारें ।। तभी ज़िन्दगी भर खाते ,गच्चे पर गच्चा । होरी चलते रहना ही , जीवन में अच्छा ।। ००००००००००००००००००००००००००००० ३-- होरी मेरे देश में , जाति धर्म के रोग । आपस में बिखरे हुये ,हम भारत के लोग ।। हम भारत के लोग , सदा ख़ुद से टकरायें । भाई बन्धु लगें दुश्मन , तो दुश्मन भायें ।। मीर जाफरों , जयचन्दों के अब भी घर । भारत माता दु:खी , डालिये नज़र जिधर ।। ०००००००००००००००००००००००००००००० राजकुमार सचान होरी Sent from my iPad Tuesday, April 12, 2016होरी कहिन १२/४/१६होरी कहिन ------------ १-- जनता दल के शीर्ष पर , हैं नीतीश कुमार । राजनीति राष्ट्रीय हित , बैठे हैं तैयार ।। बैठे हैं तैयार ,भाजपा से टकराने जमकर । गठबन्धन को नये सिरे से,पंख लगाने कसकर।। जब होगी मोदी नीतीश में ,भारी टक्कर । होरी राजनीति के पंडित ,खायेंगे तब चक्कर ।। ----------------------------------- २-- अल्पसंख्यकों पर सदा ,होते अत्याचार । पाकिस्तानी भूमि पर बड़े बड़े ब्यभिचार ।। बड़े बड़े ब्यभिचार , दुखी हिन्दू ईसाई । रोयें बिलखें मगर नहीं , होती सुनवाई ।। कट्टरता की भूमि , हो गई पाकिस्तान । होरी सावधान रहना ओ! हिन्दुस्तान ।। ००००००००००००००००००००००००००० राजकुमार सचान होरी Sent from my iPad Sunday, April 10, 2016Saturday, April 09, 2016Friday, April 08, 2016Tweet from RajKumarSachanHori (@Sachan_hori)
RajKumarSachanHori (@Sachan_hori) tweeted at 11:29pm - 8 Apr 16:
#शेर देश को बचाना है तो एक क़दम आइये देश मिट न जाय कहीं जाति को मिटाइये ।#caste @ravihsndtv @IndiaToday @aajtak @News24 @TimesNow (https://twitter.com/Sachan_hori/status/718498604059496448?s=17) Get the official Twitter app at https://twitter.com/download?s=18 Sent from my iPad Tweet from RajKumarSachanHori (@Sachan_hori)
RajKumarSachanHori (@Sachan_hori) tweeted at 11:12pm - 8 Apr 16:
#caste जाति प्रथा को मेंट दें,भारत का अभिशाप। होरी सदियों ढो रहे, यह समाज का पाप ।।#दोहे #DrAmbedkar @ravihsndtv @BDUTT @aajtak @awasthis (https://twitter.com/Sachan_hori/status/718494235167580161?s=17) Get the official Twitter app at https://twitter.com/download?s=18 Sent from my iPad होरी कहिनहोरी कहिन ०००००००० १-- कैसे कह दूँ आज मैं , हिन्दू धर्म महान ? जाँत पाँत का जन्म से , बैठा जब शैतान।। बैठा जब शैतान , हिन्दुओं के जीवन में । रहें दूरियाँ इक दूजे से,कुछ जन मन में ।। विघटन ऊँच नीच से ,पीड़ित ऐसे सब । होरी हिन्दू गर्व करें , फिर कैसे कब ?? ०००००००००००००००००००००००००००० २-- पत्रकारिता है बनी ,सर्वोत्तम व्यवसाय । हर्र लगे ना फिटकरी , रंग चोखा हुइ जाय।। रंग चोखा हुइ जाय ,मान सम्मान समेंटें । कहीं किसी कोऔर कभी भी, लगें झपेटें ।। अहम्, वाक्पटुता का खाता ,चौथा खम्भा । होरी कलियुग का है , यह तो बड़ा अचम्भा ।। ०००००००००००००००००००००००००००००००० ३-- यदि चौथा स्तम्भ है , लोक तंत्र आधार । इसको रखें संभाल कर , मत करिये बेकार ।। मत करिये बेकार , करें जन जन की सेवा । रहे देश ख़ुशहाल , तभी तो खायें मेवा ।। पत्रकारिता धर्म सदा ही , रखिये मन । होरी तुमसे करे अपेक्षा , जन ग़न मन ।। ०००००००००००००००००००००००००००००० राजकुमार सचान होरी Sent from my iPad
Subscribe to:
Posts (Atom)
|
Through lectures of Motivation,Personality Development help people and particularly young generations to achieve success . MAKE IN INDIA and MAKE BY INDIA is my way .PCS(retd) हिन्दी साहित्यकार ,दो दर्जन पुस्तकें ,मंचों में संचालन और काव्यपाठ । सम्पादक -- "होरी" पत्रिका और पटेल टाइम्स www.pateltimes.blogspot.com,www.horiindianfarmers.blogspot.com,www.indianfarmingtragedy.blogspot.com rajkumarsachanhori@gmail.com ,pateltimes47@gmail.com
Total Pageviews
Monday, December 05, 2016
Rajkumar Sachan Hori left a message for you
प्रस्तुतकर्ता
Unknown
0
टिप्पणियाँ