Total Pageviews

Thursday, May 19, 2011

transfer ka GURUMANTRA

सर , मेरा ट्रांसफर  कर दीजिये ,
परेशान हूँ , कुछ  दया कीजिये |
**********************
किसी नेता से कहलाये हो ,
किसी मंत्री से लिखवाये हो |
************************
सर, इससे  तो आप नाराज़ होंगे ,
राजनैतिक  दबाव की संज्ञा देंगे |
**************************
हाँ, कहने को हम यही कहेंगे,
राजनैतिक दबाव ही कहेंगे
पर जिसमे चाहेंगे ट्रांसफर करेंगे ,
और जिसमे चाहेंगे विभागीय कार्यवाही करेंगे |
इस तरह हम आरोपों से बचेंगे ,
और जो चाहेंगे वही करेंगे
************************************
सर , आप कहते हैं तो  यही कर लेते हैं ,
किसी मंत्री से  लिखा लेते हैं |
*********************************
अरे भोलेराम , तुम रहे भोले के भोले
साहब बोले .....
मंत्री से लिखवाना साधन है साध्य नहीं |
मंत्री का लिखा मानने  को हम बाध्य नहीं ||
मंत्री के लेखन को उल्लू बना लो ,
फिर उसमे  लक्ष्मी  बैठा लो,
और चले आओ  मेरे कान में गुन गुना लो 
और मन चाही जगह अपना ट्रांसफर करा लो ,
हाँ , मलिकाए उल्लू  के बिना आओगे तो पछताओगे ,
राजनैतिक दबाव के आरोप में सस्पेंड   हो जाओगे |
                                  राज कुमार सचान 'होरी'  

1 comment:

  1. great poem which truely deflects the current system of govt and politics

    ReplyDelete